भारत के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में क्रिएटिव पपेट आर्ट्स ग्रुप ने उनके जीवन पर आधारित कठपुतली नाटक “हिन्द के सरदार” का प्रथम प्रदर्शन भंदहा कला कैथी स्थित आशा लाइब्रेरी में किया।

Sardar Vallabhbhai Patel: 78 कठपुतलियों और 6 कलाकारों ने लिया भाग
54 मिनट की इस प्रस्तुति में 78 कठपुतलियों और 6 कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक मिथिलेश दुबे ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा नाटक है जिसमें पटेल जी का जीवन कठपुतलियों के माध्यम से दिखाया गया है। इसका लेखन राजस्थान के साहित्यकार डॉ. नरेंद्र निर्मल ने किया है। नाटक की तैयारी में लगभग एक वर्ष का समय लगा और वर्षभर में इसकी 150 प्रस्तुतियाँ करने का लक्ष्य रखा गया है।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) भारतीय राजनीति के महानायक थे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन समर्पित कर दिया।

प्रदर्शन में अनिल कुमार, विशाल सिंह, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार सहित कई कलाकारों ने योगदान दिया। आयोजन में प्रदीप कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, सौरभ चन्द्र, दीन दयाल सिंह, ज्योति सिंह, साधना, सरोज, श्वेता आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक शिक्षाविद एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

