कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से करने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ते जा रहा है। काशी का संत समाज कांग्रेस से नाराज हो चला है। ऐसे में अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। स्वामी ने कहा, ‘चमचागिरी और चरण चाटना आपका काम हो सकता है। इस देश के सनातनी हिन्दू समाज को यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा कि किसी चरित्रहीन व्यक्ति और वर्णशंकर परिवार की तुलना भगवान श्री राम से की जाय।’
स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने आगे कहा, “कांग्रेस के लोग भगवान श्री राम के साथ भला किसी की तुलना कैसे कर सकते हैं। कांग्रेस के लोग कैसे भूल जाते हैं कि वो रामसेतु और रामायण को मिथक कहते थे। राम को काल्पनिक पुरुष बताते थे। रामायण को उपन्यास की कहानी कहते थे।”
स्वामी ने कहा, ‘कांग्रेस ने यह भी प्रयास किया कि श्रीराम जन्मभूमि का फैसला ना आने पाए। फैसला आने के बाद भी श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण न होने पाए। इसके लिए भी कांग्रेस के पापियों ने कुत्सित प्रयास किए। स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं। उनकी तुलना किसी के साथ भी संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। सलमान खुर्शीद अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए उसे तत्काल वापस लें।”
कोई भी व्यक्ति श्री राम नहीं हो सकता
वहीँ इस मामले में रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी का भी बयान आया है। श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने अयोध्या में राहुल गांधी को लेकर कहा है, “कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता है। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती। सलमान खुर्शीद ने जो कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं।”
No one can be Lord Rama, nor can be Bharata. Rahul Gandhi can never be compared with Ram…we condemn what he (Salman Khurshid) said: Acharya Satyendra Das, chief priest of Ram Janmabhoomi, Ayodhya on Salman Khurshid's statement pic.twitter.com/7ah7KbyGPJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2022
कांग्रेस नेता हैं भरत जैसे : सलमान खुर्शीद
बता दें कि सलमान खुर्शीद ने सोमवार को राहुल गांधी को भगवान श्री राम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया है। एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के अनुसार, सलमान खुर्शीद ने कहा, “भगवान राम की खडाऊ बहुत दूर तक जाती है। कभी-कभी जब राम जी हर जगह नहीं जा पाते, तो भरत खडाऊ लेकर हर जगह जाते हैं। ऐसे ही हम यूपी में खडाऊ लेकर आए हैं। अब खडाऊ आ गई है, तो राम जी भी आएंगे। सलमान खुर्शीद के इस बयान पर लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं।