Sardar Vallabh Bhai Patel : देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वाराणसी समेत देश के सभी हिस्सों में सरदार वल्लभभाई पटेल {Sardar Vallabh Bhai Pate} की जयंती पर तमाम तरह के आयोजन किया जा रहे हैं। वाराणसी में आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए। वहीं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भ कार्यक्रम में मौजूद रहें।


सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल {Sardar Vallabh Bhai Pate} के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको पुष्पांजली अर्पित की। इसके बाद रन फ़ॉर यूनिटी की शुरुआत केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने हरी झड़ी दिखाकर की इस दौरान देश का तिरंगा लहराता रहा और तिरंगे का गुब्बारा भी आसमान में उड़ता नजर आया।

एक मजबूत राष्ट्र बनाने का संकल्प किया था सरदार वल्लभ भाई {Sardar Vallabh Bhai Pate} ने- महेंद्र नाथ पाण्डेय
बता दें कि रन फॉर यूनिटी के साथ सरदार पटेल के 148वीं जयंती पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के कई इलाको से बाइक रैली भी निकाली गई। भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि देश के सभी लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल {Sardar Vallabh Bhai Pate} की जयंती की बहुत बहुत शुभकामनायें। आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रेरणा से राष्ट्रीय एकता का संकल्प लेने उसमें भाग लेने के लिए काशी में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं और जिस तरह से एक मजबूत राष्ट्र बनाने का सरदार वल्लभ भाई का संकल्प था उसी अभियान में हम शामिल हुए हैं उसको साकार करने में लगने हैं।

Also Read : भाजपा ने निकाली बाइक रैली, 3 हजार बाइकों पर 6 हजार कार्यकर्ता रहें सवार
आपको ये भी बताते चले कि सरदार पटेल {Sardar Vallabh Bhai Pate} देश के पहले गृह मंत्री होने के साथ आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।