Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और भाजपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया। इस मौके पर एकता बाइक रैली निकाली गयी। इसमें आम कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री व अन्य पदाधिकारी भी बाइक पर ही सफर करते नजर आये।


Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti : तीन हजार बाइकों पर छह हजार कार्यकर्ता सवार


वहीं मलदहिया स्थित पटेल चौराहे {Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti} को फूल-मालाओं से आकर्षक ढंग से सजाया गया। बाइक रैली सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रारंभ होकर सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलुपुर, लंका, सुंदरपुर, मंडुवाडीह होते हुए रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। बाइक रैली में तीन हजार बाइकों पर लगभग छह हजार कार्यकर्ता सवार हुए। वहीं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाले गये इस बाइक रैली के चलते पूरा रास्ता जाम हो गया। लोगों को खड़े होकर घंटों बाइक रैली के निकलने का इंतज़ार करना पड़ा। जिसके चलते जाम की समस्या से लोग जूझते नजर आयें।

इसके बारे में बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सरदार पटेल जैसा कोई भी राजनेता नहीं हुआ जिहोने 500 से ज्यादा देशी रियासतों को देश में विलय कराया। आज इस प्रकार का कार्यक्रम {Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti} देश में तमाम जगहों पर आयोजित किया जा रहा है और यह बेहद सराहनीय है की देश में राष्ट्रीय एकता को इस प्रकार से लोग बढ़ावा दे रहे हैं।