School Holidays : उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है। कड़कड़ाती ठंड में छात्र स्कूल जाने को मजबूर हैं। हालंकि ठंड का प्रकोप देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
School Holidays : कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद
वाराणसी जनपद में कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद {School Holidays} रखने का आदेश दे दिया गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा एक अधिकारिक लेटर भी जारी किया गया है। बता दें कि यह आदेश देसिक शिक्षा विभाग के ओर से रविवार को जारी किया गया।

दरअसल, बारिश के साथ-साथ मौसम में जिस कदर बदलाव देखने को मिल रहा है और तो और शीतलहर व कड़ाके की सर्दी इस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में जिले में बढ़ते सर्दी के सितम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों {School Holidays} की अवधि बढ़ाई है।