वाराणसी। छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और नए इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने वाराणसी में साइंस सिटी (Science City) और नक्षत्रशाला के निर्माण को मंजूरी दी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है।
इस परियोजना से न सिर्फ वाराणसी बल्कि आसपास के जिलों के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा, देश-विदेश से वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक अनोखा आकर्षण होगा, जहां वे विज्ञान की जटिलताओं को रोचक और आसान तरीके से समझ सकेंगे।
वाराणसी में कहां बनेगा साइंस सिटी (Science City) और नक्षत्रशाला?
सरकार ने लालपुर स्थित एलटी कॉलेज में नक्षत्रशाला और नमो घाट के पास साइंस सिटी के निर्माण की योजना बनाई है। नक्षत्रशाला में ऑडियो-विजुअल तकनीक से लैस एक विशेष ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी स्थल, सेमिनार हॉल, सम्मेलन कक्ष और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम होगा। साइंस सिटी का निर्माण नमो घाट के समीप किया जाएगा, जो आधुनिक विज्ञान केंद्र के रूप में विकसित होगी।
इस परियोजना को कोलकाता के साइंस सिटी की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा, ताकि छात्रों को विज्ञान और अंतरिक्ष संबंधी जानकारियों का सहज अनुभव मिल सके।
साइंस पार्क: खेल-खेल में विज्ञान सीखेंगे बच्चे
साइंस सिटी के अंतर्गत एक विशेष साइंस पार्क भी विकसित किया जाएगा, जहां बच्चे विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को खेल-खेल में समझ सकेंगे। यहां विज्ञान के सामान्य सिद्धांतों को दर्शाने वाले कई मॉडल लगाए जाएंगे, जो छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। झूलों के माध्यम से बच्चों को गुरुत्वाकर्षण, संतुलन और बल के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझाया जाएगा। अलग-अलग लंबाई के झूले बनाए जाएंगे, जिससे बच्चे झूलते हुए “समय और लंबाई” के बीच संबंध को महसूस कर सकें। यह साइंस पार्क छात्रों के वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को विकसित करने में मदद करेगा।
परियोजना को मिलेगी गति, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि एलटी कॉलेज में नक्षत्रशाला के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा, साइंस सिटी के लिए नमो घाट के पास उपयुक्त जमीन चिह्नित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत होने के बाद अब इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।