सीनियर सिटीजन नहीं मिल रहा उनका अधिकार, सालों तक टैक्स देने के बाद भी नहीं मिलती है 1 रुपए की भी सिक्योरिटी। उक्त बातें आज सीनियर अस्थि रोग विशेषज्ञ और Senior Citizens Trust of India के अध्यक्ष डॉ. अजीत सैगल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया {Senior Citizens Trust of India} की ओर से सिद्धगिरी बाग स्थित मंगलम क्लिनिक एवं ट्रामा सेन्टर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान यह बताया गया कि सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया का एक सेमिनार 10 दिसंबर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लहुराबीर में आयोजित किया जाएगा।
इस सेमिनार {Senior Citizens Trust of India} में सीनियर सिटीजन जिनकी उम्र लगभग 40-50 साल तक है, उनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान जैसे – लीगल राइट्स का सीनियर सिटीजन, न्यूट्रीशनल डायट फॉर सीनियर सिटीजन, मेडिकल कंडीशन फॉर सीनियर सिटीजन, प्रिवेंशन ऑफ़ फॉल और फ्रैक्चर, सीनियर सिटीजन के एजुकेशन एवं उनके जॉब एवं बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह सेमिनार {Senior Citizens Trust of India} सभी विषयों से संबंधित स्पेशलिस्ट द्वारा संपन्न किया जाएगा।

इतना ही नहीं, इस दौरान फ्री बोन डेंसिटी (BMD) टेस्ट, यूरिक एसिड टेस्ट और न्यूरोपैथी टेस्ट के निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे। जहां कोई भी व्यक्ति जाकर निःशुल्क रूप से अपना जांच कर सकता है। यह निःशुल्क शिविर डॉक्टर अजीत सहगल के नेतृत्व में लगाया जा रहा है जो खुद मरीजों का निःशुल्क जांच करके उन्हें निःशुल्क रूप से परामर्श भी देंगे।
Senior Citizens Trust of India : मेयर की भी रहेगी मौजूदगी
सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी शहर के मेयर अशोक तिवारी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं जहां एक और सेमिनार में सीनियर सिटीजन के हक के लिए तमाम विषयों पर चर्चा होगी। वहीं दूसरी तरफ इसमें स्वर्गीय डॉक्टर के . पी. सैगल मेमोरियल अवार्ड से भी विभिन्न व्यवसायों व प्रोफेशन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
इस सेमिनार के दौरान उन तमाम लोगों को जो सीनियर सिटीजन है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जो अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद अपना कार्य कर रहे हैं और समाज व देश के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सैगल ने सेमिनार के बारे में बताते हुए कहा कि सीनियर सिटीजन के हक की लड़ाई के लिए सेमिनार में तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और इसी के साथ ही वह सीनियर सिटीजन जो समाज में अपना विशेष योगदान देते हैं उन्हें स्वर्गीय डॉक्टर के.पी. सैगल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सम्मान जनों में डॉक्टर वाई.एन. गुप्ता, डॉक्टर सरोज गुप्ता, रत्नेश वर्मा सुबह ए बनारस, देवाशीष डे संगीतकार, परमानंद केशवानी एडवोकेट, अध्यापक महेंद्रा और प्रोफेसर आर. के. सिंह जैसे तमाम प्रेरणा के स्रोतों को सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजीत सैगल, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आशीष बसाक, कन्वीनर डॉ बेला सैगल और जनरल सेक्रेटरी आर.बी. गाभावाला संग अन्य लोग मौजद रहें।