Chandauli: वाराणसी से सटे चंदौली के मढ़िया गांव में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। यहां किराये के मकान में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। इस प्रकरण में सबसे बड़ी बात है कि पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल कर रही थी, इसी दौरान सेक्स रैकेट की खेप पकड़ी गयी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत मढ़िया गांव के एक मकान में दो युवक व दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिसमें सामने आया कि ये लोग बिहार और बंगाल से लाकर होटलों में लड़कियां सप्लाई देते थे। इनकी पूरी डील फोन पर ही होती थी। पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस इसके सरगना की भी तलाश कर रही है।
मढ़िया गांव समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह के घर बीते दिनों लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव के ही गोपाल पटेल ने अपना मकान किराये पर दे रखा है। उक्त मकान में बिहार व बंगाल से भी लोग आते हैं। इतना ही नहीं, अक्सर लड़कियां भी आती हैं।

Chandauli: पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल
ऐसे में जलीलपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह फ़ोर्स के साथ उक्त मकान में पूछताछ के लिए पहुंचे, तो यहां के दृश्य देख दंग रह गये। यहां दो युवक व युवतियां रंगरलियां मनाते हुए नजर आए। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने पर ले आई। पुलिस ने मौके से मोबाइल, सिगरेट और कंडोम के पैकेट बरामद किये हैं.
पकड़ी गई दोनों युवतियां बिहार के छपरा की बताई जा रही हैं जबकि युवक चंदौली के महाबलपुर और बंगाल के हैं। पूछताछ में पता चला कि यहां बंगाल और बिहार से लड़कियां लाई जाती है और आन कॉल बनारस में गंगा घाटों के किनारे के होटलों में भेजी जाती हैं।
पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि पड़ाव के मढ़िया गांव में आन कॉल एस्कॉर्ट सर्विस का पता चला है। दो युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।