Shiv Barat: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भेलुपुर स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात का भव्य आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए और शिवभक्ति के रंग में रंग गए। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, नंदी बैल, मदारी, अघोरी, भूत-पिशाच और मां काली के कई स्वरूपों ने भक्तों का मन मोह लिया। डमरूओं की गूंज और हर-हर महादेव के नारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।.

शिव बारात की भव्य झलकियां
शिव बारात जैसे ही तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से निकली, भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। यह शोभायात्रा पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पाण्डेयघाट, राजाघाट, नारद घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट, चेतसिंह किला, शिवाला सोनारपुरा और डेवड़ियावीर मंदिर होते हुए पुनः मंदिर पहुंची।

बारात में काल भैरव के स्वरूप में एक श्रद्धालु जीवित सांप को मुख में रखकर चलते रहे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में किन्नरों की टोली भी शामिल हुई, जिन्होंने नाचते-गाते माहौल को और भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां
शिव बारात में शामिल अघोरी साधु, भूत-पिशाच और देवी-देवताओं की झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं। मां काली के रूप में कलाकारों ने अद्भुत करतब दिखाए। भक्तों ने रास्तेभर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाए।

भक्तों के लिए प्रसाद वितरण
शिव बारात के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में रामबाबू, आशुतोष सिन्हा, संजीव सिंह, संजय गुप्ता, जगदीश यादव, दिग्विजय सिंह, डॉ. ओ.पी. सिंह, मन्ना लाल विश्वकर्मा, कन्हैया लाल यादव, रवि गुप्ता, कैलाश कुशवाहा, अजय देव राय, संजय कुमार, मंगल प्रजापति, रविशंकर प्रजापति सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।


