Shootout Case: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को नकाबपोश बदमाशों की गोलीबारी से घायल जमीन व्यवसायी राजकुमार यादव ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसनी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राजकुमार यादव आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज के रहने वाले थे।
सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर इलाके में शुकवार तडके सुबह राजकुमार यादव अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इस दौरान रंगीलदास पोखरा चौराहा के पास बाइक से आए बदमाशों ने राजकुमार को तीन गोली मारी (Shootout Case) थी। पुलिस की जांच में पाया गया कि बदमाशों ने उन्हें पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है।
राजकुमार की पत्नी ज्योति यादव की तहरीर पर सारनाथ थाने में राजकुमार के छोटे भाई व आदमपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर विजय समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अपराधिक षड्यंत्र रचने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा (Shootout Case) दर्ज किया गया है। विजय यादव वर्तमान में गाजीपुर जेल में बंद है।
मृतक राजकुमार यादव जमीन की खरीद बिक्री के साथ ही ट्रांसपोर्ट का काम भी करते थे। रोज की तरह वे शुक्रवार को भी अपने छोटे बेटे को लेढ़ूपुर स्थित स्कूल स्कूटी से छोड़ने गए थे। बेटे को स्कूल छोडकर घर लौटते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
Shootout Case: जमीनी विवाद में मारी गोली
राजकुमार की पत्नी ज्योति के अनुसार, उनके पति की पुश्तैनी जमीन लेढ़ूपुर में जिसके लेकर उनके भाई से उनका विवाद चल रहा था। विजय यादव उस जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करने के लिए गाजीपुर जेल से आए दिन फोन कर धमकता (Shootout Case) रहता था। विजय यादव का सहयोग उसका सारंग तलब निवासी उसका पार्टनर अनिल यादव करता है। अनिल भी प्रॉपर्टी डीलर है।
अनिल यादव ने बीते महीने उसी जमीन को लेकर धमकी (Shootout Case) भी दी थी। ज्योति ने पुलिस को बताया कि विजय यादव ने ही हत्या की साजिश रची है। इसमें उसकी दो पत्नियां सोनी यादव व आरती यादव, उसका पार्टनर अनिल यादव, पिंटू यादव उर्फ़ आशुतोष, शिवम यादव, रोहित यादव और रविन्द्र ने सहयोग किया है।