Janmashtami 2024: शिव की नगरी काशी तीनों लोकों में ऐसे ही न्यारी नहीं है। यहाँ हर उत्सव, हर त्यौहार बड़े ही धूमधाम मनाया गया। वहीं जब बात शिव के आराध्य नारायण की हो तो उसकी बात ही अलग है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानि जन्माष्टमी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से धूमधाम से मनाया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान मंदिर के अर्चकगणों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही पुरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाया।
Janmashtami 2024: देर रात नटवर नागर का हुआ जन्म
देर रात भक्तों ने भगवान शिव के आंगन में श्री कृष्ण का जन्म (Janmashtami 2024) हुआ है। मध्यरात्रि लग्नानुसार नटवर नागर का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रों के साथ अर्चक अंकित मिश्रा ने मनाया। श्रीकृष्ण का पंचामृत स्नान कराके नूतन वस्त्र धारण कराया गया। सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार कर मुकुट और रत्न जड़ित हार पहनाया गया। इसके बाद अर्चकगणों ने नाथों के नाथ भगवान श्री कृष्ण की महाआरती की।
इस दौरान नटखट लल्ला की एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित नजर आयें। जन्म व पूजन (Janmashtami 2024) की भी विधियाँ करने की बाद देर रात भक्तों में पंचामृत व प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर परिवार के नील कुमार मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी, कमल मिश्रा, राजू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।