SIT for Gangrape Case: वाराणसी में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले में अब कहानी बदल चुकी है। 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले के तह तक की जांच के लिए SIT का गठन किया है। यह एसआईटी कमिश्नर को एक महीने के भीतर रिपोर्ट देगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस SIT का नेतृत्व डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार करेंगे. वहीं इसमें एक महिला आईपीएस एडीसीपी वरुणा ज़ोन और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को शामिल किया गया है।
दरअसल इस प्रकरण में कुछ आरोपियों के परिजनों ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बाकायदा इसके लिए सबूत भी सौंपे। जिसमें उन्होंने युवती के सोशल मीडिया प्रोफाइल समेत उसकी चैटिंग, हिस्ट्री आदि का पूरा स्क्रीनशॉट सौंपा है। परिजनों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

SIT रिपोर्ट में 60 दिनों का लगता है समय
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए SIT का गठन किया जा रहा है। अमूनन इसे चार्जशीट तैयार करने में 60 दिनों का समय लगता है, लेकिन कोशिश रहेगी कि एक माह में यह पूरी हो जाय। सीपी ने बताया कि आरोपियों के परिजनों ने युवती की उन सात दिनों की पूरी लोकेशन भेजी है, जिसमें युवती ने अपने अपहरण और रेप का आरोप लगाया है। बताया कि एसआईटी रिपोर्ट आने तक इस प्रकरण में पुलिस किसी अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी। SIT रिपोर्ट और न्यायालय में युवती के दिये बयान के आधार और कोर्ट के आदेश पर पुलिस एक्शन लेगी।