वाराणसी। अग्निवीर सेना भर्ती में सोमवार को सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज और दूद्धी तहसील साथ ही बलिया की तहसीलों से युवा शामिल हुए। कुल 7009 नामांकित अभ्यर्थियों में 5931 को दौड़ में शामिल होने का अवसर मिला जिसमें 412 ने सफलता हासिल की। मंगलवार को बलिया जनपद सिकंदरपुर,बांसडीह व बैरिया तहसीलों के 7420 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे ।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा रैली में किसी तरह की धांधली न होने पाए, इसके लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस विशेष सतर्कता बरत रही है। वहीं वाराणसी पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट अपने स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। कैंट रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन के अलावा कैंट रोडवेज और छावनी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। 6 दिसंबर तक लगातार अलर्ट रहने को कहा गया है।