Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलछ गांव में शुक्रवार को एक 16 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक का माहौल है।
Sonbhadra: मौके पर पहुंचे आस-पास के लोग
पुलिस (Sonbhadra) के अनुसार मृतका की पहचान बिंदु (16) पुत्री जय प्रकाश के रूप में हुई है। बताया गया कि जब छोटा भाई घर लौटा तो उसने बहन को घर के अंदर बडेर से लटकते हुए देखा। यह दृश्य देखते ही उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलने पर चोपन पुलिस (Sonbhadra) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतका की मां मजदूरी करती हैं, जबकि पिता रोज़गार के सिलसिले में गुजरात में रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

