Sonbhadra जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और कार्यप्रणाली में खामियों को गंभीरता से लेते हुए चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है।

एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई में रॉबर्ट्सगंज (Sonbhadra), विण्ढ़मगंज, बभनी और शाहगंज थानों के प्रभारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इन थानों की कार्यशैली और सतर्कता स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Sonbhadra:पुलिस अधीक्षक ने सभी को दी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक (Sonbhadra) ने साफ शब्दों में कहा है कि कानून-व्यवस्था से जुड़े दायित्वों में किसी भी तरह की शिथिलता, उदासीनता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की कार्यप्रणाली में कमी पाई गई तो इसी तरह सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई को जिले में पुलिसिंग को और चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। एसपी के इस फैसले से पुलिस महकमे में स्पष्ट संदेश गया है कि जिम्मेदारी से काम न करने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

