Sonebhadra: रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौक के समीप शनिवार को बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी के घर में दंपति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस सनसनी खेज घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दंपति की धारदार हथियार से हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हैं। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस को जरूरी निर्देश दिया।

जानकारी के मुताबिक, मूलतः मिर्जापुर जनपद के चुनार क्षेत्र के सहजपुरा के रहने वाले शिक्षक ईश्वरी पटेल वर्ष 1980 में सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में शिफ्ट हो गए थे। ईश्वर पटेल और उनकी पत्नी ब्रम्हनगर स्थित मकान में रह रहे थे। वही उनका इकलौता बेटा धर्मेंद्र सिंह पटेल (48 वर्ष) पत्नी मंजू सिंह (45 वर्ष) के साथ पिछले कुछ वर्षों से राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौक के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे मकान बनाकर रह रहा था। निचले हिस्से में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान थी। ऊपरी हिस्से में उनका निवास बना हुआ था। बेटा प्रियांशु और बेटी प्रतीक्षा पढ़ाई के सिलसिले में वाराणसी में रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने व्यवसायी दम्पति की हत्या कर दी। वारदात के पास से बदमाश सीसीटीवी से जुड़े उपकरण (डीवीआर) आदि उठा ले गए। किसी को आसानी से वारदात की जानकारी ना मिल पाए, इसके लिए बाहर से कुण्डी लगा दी थी। शनिवार सुबह जब मृतक की बेटे ने कॉल किया तो फोन नहीं उठा। इसके बाद बेटे ने अपने मामा को घर पर भेजा तो उन्होंने दंपती का शव खून से लथपथ पाया। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाते ही कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

Sonebhadra: जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सतेन्द्र राय के साथ क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गई। एएसपी कालू सिंह, सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी सीसीटीवी उपकरण भी उठा ले गए है। घटनास्थल पर एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने भी पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में परिवार बताया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्या कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
