Bijnaur: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक महबूब अली का विवादित बयान सामने आया है। जिसे लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सपा विधायक के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाजपा को घेरते हुए हिन्दुओं पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध रहे हैं।
महबूब अली ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है और भाजपा का शासन समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘मुगलों ने इस देश में 800 साल तक शासन किया। जब वे नहीं रहे, तो भाजपा का क्या अस्तित्व रहेगा? 2027 में आप लोग जाएंगे, हम जरूर आएंगे।’
बिजनौर पुलिस ने सोमवार को सपा विधायक महबूब अली के खिलाफ कोतवाली थाने में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की। एसआई संजीव कुमार ने इसकी शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि विधायक ने धर्म के आधार पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत फैलाने वाले बयान दिए।
सपा विधायक के साथ-साथ सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन पर भी FIR दर्ज की गई है। महबूब अली ने रविवार को बिजनौर में आयोजित सपा के ‘संविधान मान दिवस’ कार्यक्रम में ये विवादित टिप्पणियाँ की थीं, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की थी।

Bijnaur: महबूब अली बोले – केंद्र सरकार ने सब कुछ बेच दिया
महबूब अली ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार ने रेलवे, दूरसंचार, LIC और हवाई अड्डों को बेच दिया है। अब वह किस मुंह से सेवा करने आई है? जनता सब समझ चुकी है।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में है।
महबूब अली ने यह भी कहा कि बिजनौर में गांव खारी के कारी सैफुर रहमान की कब्र से गर्दन काटने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जानी चाहिए और रिपोर्ट 15 दिन के भीतर प्रस्तुत की जानी चाहिए। इससे पहले, रविवार को गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ भी पुलिस ने FIR दर्ज की थी, जिन्होंने कहा था कि साधु-संत गांजे का धूम्रपान करते हैं।