Varanasi: बिजली दरों में वृद्धि और निजीकरण के मुद्दे ने शहर में सियासी तापमान बढ़ा दिया है। गुरुवार को भिखारीपुर विद्युत वितरण केंद्र पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। सपा के महानगर अध्यक्ष दिलीप डे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया और निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान मामला तब बेकाबू हो गया, जब उग्र सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का मुख्य गेट तोड़कर परिसर में प्रवेश कर लिया। सिक्योरिटी रोकती नही लेकिन वह रुकने का नाम नही ले रहे थे और गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए।
Varanasi: पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक बाहर खदेड़ा
जिसके बाद सूचना मिलते ही चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस (Varanasi) के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया।
उपभोक्ता परिषद भी बिजली दर वृद्धि और निजीकरण के मुद्दे पर पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ लगातार हमलावर है। दूसरी ओर, बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी निजीकरण (Varanasi) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सपा नेता किशन दीक्षित, ओपी सिंह, पूजा यादव, राहुल गुप्ता, राजू यादव, राहुल यादव, संदीप मिश्र, पार्षद अवनीश यादव विक्की सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।