Lucknow: उत्तर प्रदेश स्टांप एवं निबंधन विभाग को अब आखिरकार अपना स्थायी मुख्यालय मिलने जा रहा है। राजधानी लखनऊ में विभाग के नये मुख्यालय भवन का विधिवत भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर विभागीय मंत्री रविंद्र जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत कराई। समारोह में बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Lucknow: जानिए पूरी बात
उल्लेखनीय है कि 1908 में रजिस्ट्रेशन अधिनियम लागू होने के बाद से गठित स्टांप एवं निबंधन विभाग के पास आज तक कोई स्वतंत्र मुख्यालय भवन नहीं था। लंबे समय तक प्रयागराज स्थित बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के परिसर में इसका संचालन हुआ और बाद में लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर स्थित रेशम निदेशालय की इमारत में एक मंजिल किराए पर लेकर कार्य किया जाता रहा। लेकिन यह विशाल और महत्वपूर्ण विभाग अब अपने स्वतंत्र भवन की ओर कदम बढ़ा चुका है।

विभाग को यह ज़मीन वर्ष 2016 में आवंटित की गई थी, जो कि लगभग दो हेक्टेयर में फैली है। अब इस पर मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए पहले चरण में 58 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। भवन निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग (Lucknow) को सौंपा गया है। इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों को शपथ दिलाई कि वे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे और एक वर्ष के भीतर भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करेंगे।

समारोह के दौरान महानिरीक्षक निबंधन आशीष कुमार, पूर्व संघ अध्यक्ष ओपी सिंह, मनींद्र सक्सेना, सहायक महानिरीक्षक रमेश चंद्र तथा आजमगढ़ मंडल के डीआईजी अविनाश पांडेय सहित कई अधिकारियों ने मंच साझा करते हुए अपने विचार रखे और इस ऐतिहासिक पहल को विभाग के लिए “नई पहचान की नींव” बताया।