- सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने साइक्लोथॉन को दिखायी झंडी
- की अपील : समिट के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें काशीवासी
- सर्किट हाउस से बेनिया पार्क तक हुए आयोजन में हजारों ने चलायी साइकिल
वाराणसी। सूबे के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भारत के विभिन्न शहरों में G-20 सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रयासों और काशी की आम जनता के सहयोग से हम इस सम्मेलन में भी काशी को नंबर-1 बनाएंगे। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील की है कि जिले के नागरित जी-20 के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही बनारस के पुरातन स्वरुप को संजोते हुए आधुनिक तस्वीर प्रस्तुत करने में सहयोग करें।
इसी माह शुरु हो रहीं जी-20 सम्मेलन की बैठकों के अंतर्गत वाराणसी में 17 अप्रैल से आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से जनजागरूकता के लिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह आयोजित ‘साइक्लेथॉन’ का शुभारंभ करते हुए श्री राजभर ने वाराणसी की जनता को जी-20 समिट में सहयोग करने की अपील करते हुए यह कहा।
सर्किट हाउस से बेनियाबाग पार्क तक हुए साइक्लोथॉन को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद बोले, सरकार चाहती है कि जी-20 समिट के आयोजन से पूरी काशी जुड़े। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई ऐसे देशों का प्रतिनिधि मंडल इसमें आ रहा है जो विकसित हैं और दुनिया में बहुत आगे हैं। उनके सामने काशी की परंपराओं और संस्कृतियों की अच्छी तस्वीर पेश करनी है।
उन्होंने कहा कि यहां अतिथियों के स्वागत की परंपरा है। ऐसा ही एक अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास शासन-प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का आयोजन जनसभागिता बढ़ाने समेत संबंधित माहौल बनाने के लिए हुआ है। सरकार जी-20 से जनता को जोड़ने की कोशिश के तहत ऐसे कार्यक्रम कर रही है।
साइक्लोथॉन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, संस्था-संगठनों के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, उनके पुत्र और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित लगभग तीन हजार से अधिक लोगों ने शामिल होकर साइकिल चलायी। कार्यक्रम समाप्ति स्थल बेनियाबाग पार्क पहुंचने पर प्रतिभागियों को मेडल पहनाया गया।

