महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Tapti Ganga Express) पर पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन के बी6 कोच की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। यह घटना ट्रेन के जलगांव स्टेशन से रवाना होने के 2-3 किलोमीटर बाद हुई।
घटना के बाद प्रयागराज के कुंभ मेले में जा रहे यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में ट्रेन (Tapti Ganga Express) के टूटे शीशों को दिखाया गया है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
Tapti Ganga Express: पुलिस ने दर्ज किया मामला
जलगांव रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, चलती ट्रेन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंके गए। पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश निवासी ने साझा की आपबीती
घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के एक यात्री ने वीडियो में कहा कि वह सूरत से यात्रा कर रहे थे। उनके साथ कई अन्य लोग भी बी6 कोच (Tapti Ganga Express) में बैठे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से अपील की कि ट्रेनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए
सुरक्षा के विशेष इंतजाम की घोषणा
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Tapti Ganga Express) महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख ट्रेन है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाया गया है।
बता दें कि प्रयागराज में 144 वर्षों बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ आज से शुरू हो गया है। त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन होगा। यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा और इसे आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत खास माना जा रहा है।
Comments 1