Varanasi: वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से दो किलोमीटर परिधि में मीट बेचने पर नगर निगम द्वारा प्रतिबंध लागू किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले 12 दुकानदारों पर थाना चौक और दशाश्वमेध में केस दर्ज किया गया है, जबकि 50 से अधिक मीट विक्रेताओं को नोटिस देकर दुकानें बंद करने का निर्देश दिया गया है।
Varanasi: प्रतिबंधित क्षेत्र में नियमों की अवहेलना
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के अनुसार, बेनियाबाग, नई सड़क और हड़हासराय जैसे इलाकों में 50 मीट विक्रेताओं को पहले नोटिस दिया गया था। उन्हें तीन दिनों के भीतर दुकानें बंद करने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके, कुछ कारोबारियों (Varanasi) ने आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते सख्त कार्रवाई की गई।
थाना चौक में बेनियाबाग निवासी (Varanasi) मिराज और नौ अन्य पर बिना लाइसेंस बकरा और मुर्गा काटने के आरोप में केस दर्ज किया गया। दशाश्वमेध थाने में मदनपुरा निवासी रियाज कुरैशी और अन्य के खिलाफ भी नियम उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा ने बताया कि भुलेटन, लल्लापुरा और नई सड़क क्षेत्र के कई कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है।
नगर निगम (Varanasi) ने स्पष्ट किया है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेश की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पवित्र क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित करना नगर निगम की प्राथमिकता है।
Comments 1