LOC:पकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आएगा। आपरेशन सिन्दूर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी स्थानों का कतमा करने के बाद भी वो सुधरा नहीं।मंगलवार की देर शाम LOC के पास दो संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गये। जब भारतीय जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी, तब वो वापस से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लौट गये। यह ड्रोन नियमित निगरानी के दौरान देखने को मिला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक देर शाम में ये सभी ड्रोन राजौरी के चिंगुस इलाके के डुंगा गाला क्षेत्र में भारतीय सीमा के अन्दर घुस आए थे। वहीं सेना ने तत्काल ही एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किया तो सभी ड्रोन गायब हो गए। जिसके बाद देर शाम में दुबार ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट धरि धरा गांव में स्पॉट किए गए। इसके बाद मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग किया। जवानों ने कई राउंड फायर किए, जिसके बाद ये ड्रोन LOC की ओर लौट गए।
बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में ड्रोन दिखने की यह दूसरी घटना है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए सेना ने LOC पर निगरानी और चौकसी और बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ या हथियार-नशीले पदार्थ गिराने की कोशिश की जा सकती है।
LOC:पहले भी दिखे थे पाकिस्तानी ड्रोन
बताते चलें कि रविवार देर शाम भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। नौशेरा सेक्टर, धरमसाल सेक्टर, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ कुल पांच ड्रोन स्पॉट किए गए थे। हालांकि इन घटनाओं में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में IB के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियार की खेप मिली थी, जिसे पाकिस्तान से आए ड्रोन ने गिराया था। इसमें 2 पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल था।

