Swimming: तुलसी घाट पर गंगा में स्नान करना मंगलवार को चार लड़कों पर भारी पड़ गया। भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा क्षेत्र के एक कॉलोनी के रहने वाले चार लड़के गंगा में डूबने लगे। जिसमें से दो लड़कों को गोताखोरों ने सक्रियता दिखाते हुए बचा लिया, वहीं दो लड़के देखते-देखते गहरे पानी की आगोश में समा गए। दोनों की तलाश जारी है।
Swimming
अजीम नगर कॉलोनी के रहने वाले चार लड़के शफीक (13 वर्ष), तौफीक (10 वर्ष), रहमान (15 वर्ष) व जमाल (10 वर्ष) मंगलवार को अस्सी घाट पर नहाने गए थे। नहाते हुए वे तुलसी घाट पर आए, जहां पानी गहरा होने पर चारों डूबने (Swimming) लगे। लड़कों की आवाज़ सुनकर स्थानीय नाविकों व गोताखोरों की टीम ने दो लड़कों हसन और तौफीक को बचा लिया, वहीँ शफीक और रहमान गहरे पानी में डूब गए। एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद लापता बच्चों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लड़कों के डूबने से घाट पर हडकंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। एनडीआरएफ की टीम डूबे बच्चों की तलाश (Swimming) में जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है। तुलसी घाट पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।