वाराणसी। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत की शानदार जीत के बाद काशी में जश्न मना है। जैसे ही मैच में इंडिया के जीत का ऐलान हुआ, लोग सड़कों पर निकल कर आतिशबाजी करने लगे।
वाराणसी में आधी रात दीवाली मनाई गयी। लोगों ने भारत के दूसरी बार वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने पर एक दूसरे को बढ़ाई दी। वहीं सड़कों और छतों पर लोगों ने निकल कर जश्न मनाया। हाथों में तिरंगा लेकर सभी जश्न के माहौल में सराबोर दिखे।
वाराणसी के गोदौलिया, नई सड़क, गिरजाघर, लक्सा, गुरुबाग, लंका, BHU, काशी विद्यापीठ, सिगरा, अर्दली भोजुबीर, शिवपुर, गिलट बाजार, रथयात्रा, महमूरगंज, मैदागिन, चौक, बांसफाटक, भेलूपुर, लंका आदि क्षेत्रों में लोगों ने सड़क पर निकल कर जश्न मनाया।
T20 World Cup: 7 रनसे इंडिया ने वेस्टइंडीज को धूल चटाया
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में के उतार-चढ़ाव भरे मैच में सूर्यकुमार यादव के कैच ने मैच का रुख बदल दिया और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। भारत ने विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी। भारत की इस एतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर कहीं इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
Comments 1