Varanasi: काशी आने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी साइनेज लगाए जाएंगे। इन बोर्डों पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में प्रमुख स्थानों और उनकी दूरी का उल्लेख होगा। त्रिपुंड के आकार के ये साइनेज शहर के मुख्य तिराहों, चौराहों और घाटों पर स्थापित किए जाएंगे। घाटों पर नगर निगम और तिराहों पर वीडीए की ओर से यह पहल की जा रही है।
इन साइनेज में भगवान शिव के त्रिनेत्र का चित्र होगा और वीडीए (Varanasi) का लोगो भी अंकित होगा। बोर्ड के दोनों ओर जानकारी उपलब्ध होगी—एक तरफ हिंदी और अंग्रेजी में, तो दूसरी तरफ तमिल और तेलुगु में। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि यह कदम काशी तमिल संगमम में आए दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की मांग पर उठाया गया है।
Varanasi: पहले चरण में इन स्थानों पर लगेंगे साइनेज
कमिश्नर आवास, कचहरी चौराहा, आंबेडकर चौराहा, भेलूपुर-अस्सी घाट मार्ग, सोनारपुरा-गोदौलिया मार्ग, अस्सी तिराहा, महमूरगंज-रथयात्रा मार्ग, मलदहिया-मैदागिन, रवींद्रपुरी-बीएचयू, कमच्छा-रथयात्रा (Varanasi) मार्ग समेत 18 प्रमुख स्थानों पर त्रिपुंड साइनेज लगाए जाएंगे। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि यह योजना श्रद्धालुओं को सुगम और बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
Comments 1