वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ला चौराहे पर बीते 14 अप्रैल की रात्रि में सोते समय बच्चे का अपहरण करने वालों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। बच्चे को चुराकर ले जाने वालों की लोकेशन झारखंड और राजस्थान में मिला है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि बच्चा चुराने वालों की लोकेशन झारखंड और राजस्थान में मिला है। जहां के लिए पुलिस की दो टीमों को रवाना किया गया। इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ में अहम सुराग मिला है। जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।
पुलिस बच्चे को जल्द ही बरामद कर अगवाकर्ताओं को गिरफ्तार किया जायेगा। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट इलाके में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाला संजय अपनी पत्नी और 4 वर्षीय बेटी के साथ रात्रि में आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर सो रहा था। इस दौरान कार सवार युवक पहुंचे और बीच में सो रहे बच्चे को खींचकर उठा ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।