Varanasi: काशी में महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गिरजाघर, गोदौलिया चौराहे और आसपास के क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान तेलंगाना से आए एक दंपति का पांच वर्षीय बेटा भीड़ में गुम हो गया। परिजनों की गुहार पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए महज आधे घंटे में बच्चे को खोजकर माता-पिता से मिलवा दिया। इस मानवीय पहल पर दंपति ने डीएम का आभार जताया।
Varanasi: पैदल निरीक्षण के दौरान मिला गुमशुदा बच्चा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से मंदिर पहुंचे और चौक की ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी बीच तेलंगाना के दंपति ने अपने बेटे रेवंत रेड्डी के गुम होने की जानकारी दी। जिलाधिकारी (Varanasi) ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए, जिसके बाद आधे घंटे में बच्चे को सुरक्षित ढूंढ लिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली और मैदागिन चौराहे पर मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, ठेले और फुटपाथ पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि व्यवस्था बाधित करने पर कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों (Varanasi) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनाधिकृत ठेले हटवा दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी गिरजाघर से मैदागिन तक पहुंचे, जहां चौक थाना और मैदागिन चौराहे पर सुरक्षा की समीक्षा की गई। इस दौरान एसीपी प्रज्ञा पाठक भी मौजूद रहीं।


Comments 1