दशवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 (International Yoga Day) का शुभारंभ आज शुक्रवार को नमो घाट पर जिला प्रशाशन के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल स्वयं उपस्थित रहे।
इस मौके पर डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
International Yoga Day: 15 से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह
योग को लेकर हर दिन अलग- अलग स्थलों पर योग और विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। योग सप्ताह 15 से 21 जून तक चलेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित मौजूद रहे। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल का सफल आयोजन हुआ।
योग प्रशिक्षक अभय यादव, रक्षा कौर, मनीष पांडे ने सभी को योग प्रोटोकॉल (International Yoga Day) कराया, योग के फायदे बताएं व योग प्रोटोकॉल का संचालन डॉ. दीपिका दवे ने किया। योग कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गोवर्धन पीठ के समस्त प्रभारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 597 लोगो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन पारस यादव ने किया। सहयोग में डॉ. रजनीश यादव व आयुर्वेद विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।