‘द बनारस क्लब’ (The Banaras Club) जिम में एक महिला का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है कि उसके चलते काशी में महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न उठा दिया है। द बनारस क्लब में कई अधिकारियों और प्रमुख व्यवसायियों की सदस्यता है। लेकिन क्लब में बतौर राजप्रत्रित अधिकारी सदस्य ने खुद ऐसा कृत्य कर दिया है कि आप भी सोच में पड़ जायेंगे।
दरसल क्लब (The Banaras Club) में बतौर राजप्रत्रित अधिकारी सदस्य ने एक महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला के साथ उसके पति और अन्य मित्र भी जिम में थे। वीडियो वायरल होने पर महिला ने शिकायत दर्ज की और उसकी शिकायत पर क्लब के CCTV फुटेज को खंगाला गया जिसके बाद वीडियो बनाने वाले उस युवक की पहचान हुई।
इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए क्लब के सचिव दीपक मधोक ने उस युवक के क्लब की सदस्यता (The Banaras Club) निलंबित कर दी है। इस बात की सूचना उन्होंने अधिकारिक तैर पर पत्र जारी करके दिया है। वहीं क्लब के अध्यक्ष और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भी इस मामले की जांच करके जल्द से जल्द इसके थ तक पहुंचने और इसको लेकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

The Banaras Club : ये है पूरा मामला
बताते चलें कि पिछले दिनों क्लब के एक सदस्य अपनी पत्नी के साथ क्ल्बं के ही जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे कि तभी क्लब (The Banaras Club) में राजप्रत्रित अधिकारी के तौर पर सदस्य अमितांशु पाठक (सदस्यता संख्या 1513) ने व्यायाम के दौरान मोबाइल चलते हुए उस महिला की एक्सरसाइज़ करते हुए वीडियो बना लिया और वीडियो के साथ आपत्तिजनक शब्द लिखकर क्लब के एक अन्य मेम्बर को प्रसारित कर दिया। बस उसके बाद वह वीडियो वायरल हुआ और फिर महिला के वह वीडियो अपने पति को दिखाया जिसके बाद इस मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई और क्लब के अधिकारियों ने CCTV के माध्यम से आरोपित सदस्य को चिह्नित कर निलंबित कर दिया।
आपको बता दें कि जांच रिपोर्ट के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। कमेटी में अलका माथुर, डॉ. श्रुति आनंद, डॉ अनिल ओहरी, दीपक अग्रवाल सीए, डॉ पीके जिंदल, रोहित कपूर आदि को शामिल किया गया है।
इस मामले को लेकर क्लब (The Banaras Club) के सचिव दीपक मधोक का कहना रहा कि महिला का जो वीडियो सामने आया है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त ने उस महिला सदस्य की निगरानी जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट की भी मांग की है।