बॉलीवुड फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने में उनके गानों की भी अहम भूमिका होती है। कभी गाने की वजह से ही बोरिंग कहानी वाली फिल्में भी सुपरहिट हो जाती हैं। लेकिन फिल्मों को छोड़कर यदि हम गानों की बात करें तो मायानगरी में कुछ ऐसे सिंगर्स भी हैं जिनके एक गाने हिट होते ही उनका एक स्टारडम बन जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सिंगर्स के बारे में जिनके एक गाने से लोगों के दिलों की धड़कने बजने लगीं।
उदित नारायण
बॉलीवुड इंडस्ट्री में उदित नारायण एक नाम नहीं बल्कि एक पहचान हैं। 90 के दशक के गानों की जब भी बात आती है तो मन में सबसे पहले इनका ही नाम आता है। वैसे तो उदित ने कई हिट गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान आमिर खान की फ़िल्म कयामत से कयामत तक के गाने ‘पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा…’ से मिली। यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर है।
आतिफ असलम
आतिफ असलम रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। वे लड़कियों की खास पसंद हैं। इनके गाए हुए गाने लड़कियों में बेहद पॉपुलर हैं। आतिफ को पहचान 2005 में आई फ़िल्म ज़हर के गाने ‘वो लम्हें, वो बातें…’ से मिली। इसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायन का पुरस्कार भी मिला था।
अरिजीत सिंह
प्यार मोहब्बत के दर्द भरे गानों की बात करें तो अरिजीत सिंह यूथ की पहली पसंद हैं। अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में कई गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान साल 2013 में आई फ़िल्म ‘आशिकी-2’ से मिली। इसमें उन्होंने कई गाने गाए। इस फ़िल्म का हिट सॉन्ग ‘तुम ही हो…’ था।
पलक मुच्चल
फीमेल सिंगर्स में पलक मुच्चल की आवाज़ लोगों की पसंदीदा है। पलक ने भी बॉलीवुड में कई गाने गाए। लेकिन उन्हें खास पहचान आशिकी-2 के गाने ‘चाहूं मैं या ना…’ से मिली।