वाराणसी। वाराणसी में जी-20 के मद्देनजर तैयारियां तेज हैं। शहर में सड़क के किनारे से अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सारनाथ में नगर निगम और वीडीए के अभियान के दौरान सब्जी फेंकने और ठेले को कब्जे में लेने से आहत महिला की मौत हो गई। स्थानीय महिलाओं ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सब्जियां सड़क पे फेंकने और ठेला कब्जे में लेने से आहत महिला जब अधिकारियों से गुहार लगाने लगी, इस दौरान अधिकारियों ने उसे धक्का दे दिया। जिसके बाद सड़क पर गिरने से महिला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने अपनी दुकाने बंद करके नगर निगम और VDA का विरोध किया।

धक्का लगने पर महिला सड़क पर गिरी
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर की रहने वाली शकुंतला देवी (72 वर्ष) ने ठेले पर फल की दुकान लगाई थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने ठेले से सब्जी सड़क पर फेंक दी। इसके बाद अधिकारी शकुंतला का ठेला भी उठाकर ले जाने लगे। जिसका विरोध उन्होंने किया। इस दौरान धक्का लगने से शकुंतला सड़क पर गिर कर बेहोश हो गईं।
कार्रवाई की मांग
आनन-फानन में परिजन उन्हें नजदीकी के निजी अस्पताल ले गए। जहां मामला गंभीर देख उन्हें डॉक्टर्स ने अन्य अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में ही शकुंतला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ठेला पटरी व्यवसाईयों ने पुरात्ताविक संग्रहालय के पास की सभी दुकानें बंद कर दी। व्यापारियों ने इसपर कार्रवाई की मांग की है।