‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का उद्देश्य करोड़ों रुपये कमाना नहीं बल्कि वह सच्चाई दिखाना था, जो केरल की बेटियों ने झेली। फिल्म किसी धर्म नहीं, आतंकवाद और आइएसआइएस के विरोध में है। इसकी एक-एक बात सच है इसलिए मुस्लिम लड़कियां सकारात्मक राय दे रही हैं। मुझे धमकियां भी मिली हैं। फिल्म में आसिफा की भूमिका निभाने वाली सोनिया बालानी शुक्रवार को यहां मीडिया से बात कर रही थीं।
समाज में जागरूकता ला रही है फिल्म
जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म की अपार सफलता के जवाब में सोनिया बालानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य 100-200 करोड़ रुपये कमाना नहीं था, बल्कि उस सच्चाई को दिखाना था जो केरल की बेटियों ने झेली है।भारत में लोग कानूनी रूप से अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सकते हैं, लेकिन ब्रेन वॉश कर के या किसी दबाव में धर्म परिवर्तन करना गलत है।यह फिल्म आतंकवाद और आईएसआईएस के विरोध में है, किसी धर्म के नहीं।उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाई गई एक-एक बात सच्ची है।
सोनिया बलानी ने आगे जोड़ा, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं स्तब्ध थी। जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे लगा कि यह उन लड़कियों की सच्ची कहानी है, और एक बड़े उद्देश्य के लिए है। यहां तक कि अगर एक लड़की का ब्रेनवॉश होने से भी बचा लिया जाता है, तो इससे मकसद पूरा होता है।’
सोनिया बलानी ने फिल्म को लेकर गहराए विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘यह किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं है। ऐसा कभी इरादा नहीं था। अगर लोग इसे सिर्फ एक सच्ची कहानी के रूप में देखते हैं कि उन लड़कियों के साथ क्या हुआ था, तो उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेगी।
अटल बिहारी वाजपेई और इरफान खान हैं पसंद
फिल्म पर हो रही राजनीति को लेकर जब उनसे पूछा गया कि आपको कौन से पॉलिटिशियन पसंद हैं? तो सोनिया बालानी का जवाब था कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें पसंद थे।इसके अलावा, एक्टर में तौर पर उन्हें इरफान खान का काम काफी पसंद था।उनकी हॉबी में डांसिंग, सिंगिंग और एक्टिंग करना शुमार है।
Anupama Dubey