- महानगरों से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त
- सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के यात्री भी वेटिंग में
वाराणसी। महानगरों में रहनें वाले लोगों के लिए अपने घर पर होली मनाना इस बार आसान नही होगा। सफर की डगर कठीन होती दिख रही है। ऐसे में दलाल टिकट पर पूरी तरह से हावी होंगे। और यात्रियों की जेब पर डाका डालने का काम करेंगे। सात मार्च मंगलवार को होली है। इसके लिए महानगरों में रहने वाले लोग चार व पांच मार्च से ही अपने घरों की रवानगी करेंगे। इन तारीखो से प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग देखी जा रही है। हांलाकि रेल प्रशासन का साफ कहना है कि दलालों पर अंकुश लगा दिया गया है इसके साथ ही टिकट पर नजर रखी जा रही है ताकि फर्जी तरीके से कोई भी टिकट ना बनवा सके।
एक नजर में सीट की स्थिति
दिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदे भारत के चेयरकार में चार मार्च को को 158 व 49की वेटिंग पांच मार्च को 79 ईसी में 28 छह मार्च को ट्रेन नहीं है।
दिल्ली से बनारस आने वाली ट्रेनों में शिवगंगा एक्सपे्रस में चार मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 11, द्वितीय वातानुकुलित में 63, तृतीय वातानुकुलित में 115 व शयनयान में 266 की वेटिंग वहीं पांच मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 15,द्वितीय में 59,तृतीय में 113 व शयनयान में 296 की वेटिंग, छह मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 4,द्वितीय में 22,तृतीय में 46 व शयनयान में 177 की वेटिंग, दिल्ली मंडुआडीह एक्सपे्रस में चार मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 11, द्वितीय में 53,तृतीय में 123 व शयनयान में 204 की वेटिंग,पांच मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 8,द्वितीय में 37 तृतीय में 90 व शयनयान में 232 की वेटिंग, छह मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 4, द्वितीय में 16 तृतीय में 34 व शयनयान में 134 की वेटिंग है। श्रमजीवी एक्सप्रेस में चार मार्च को प्रथम वातानुकुलित में रिग्रेट, द्वितीय में 15 तृतीय में 43 व शयनयान में 198 की वेटिंग, पांच मार्च प्रथम वातानुकुलित में रिग्रेट, द्वितीय में रिग्रेट,तृतीय में 68 व शयनयान में रिग्रेट,छह मार्च को प्रथम वातानुकुलित में रिग्रेट द्वितीय रिग्रेट तृतीय में 54 54,व शयनयान में रिग्रेट है। महामना एक्सपे्रस में भी वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में चार मार्च प्रथम वातानुकुलित में 2,द्वितीय में 12,तृतीय में 23 व शयनयान में 64,पांच को प्रथम वातानुकुलित में 5,द्वितीय में 18,तृतीय में 39 व शयनयान में 95 की वेटिंग है। छह मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 2 द्वितीय 16 तृतीय व शयनयान 83 की वेटिंग है।
मुम्बई वाली ट्रेनों में एक नजर
महानगरी एक्सप्रेस में चार मार्च द्वितीय वातानुकुलित में 13,तृतीय में 25 व शयनयान में 98 की वेटिंग, पांच मार्च को द्वितीय में 12,तृतीय में 31 शयनयान मेें 115 की वेंटिंग छह मार्च को द्वितीय में 11 तृतीय में 28 शयनयान में 129 की वेटिंग है। लोकमान्य तिलक मंडुआडीह एक्सप्रेस में चार मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 4,द्वितीय में 13 तृतीय में 14 व शयनयान में 81 वेटिंग पांच मार्च को प्रथम वातानुकुलित में 5 द्वितीय में 13 तृतीय में 13 शयनयान में 105 की वेटिंग छह मार्च को प्रथम में 4 द्वितीय में 9 तृतीय में 25 शयनयान में 115 की वेटिंग है।