देश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन फुटबॉल लीग (Indian Football League) में सरगुजा जिले के अंडर-17 टीम (Surguja Under-17 Football Team) के खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसे लेकर जिला फुटबॉल संघ सरगुजा में खुशी की लहर है। संघ को इसका लंबे समय से इंतजार था जो पूरा हुआ है। उक्त बातें सरगुजा फुटबाल संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं। संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज (Prabodh Minj) ने बताया कि इंडियन फुटबाल लीग टूर्नामेंट में पहली बार छत्तीसगढ़ के जिला सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर की दो टीमें प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम में अंडर-17 के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस खेल में लीग सिस्टम से ग्रुप वाइज मैच कराया जायेगा।
सरगुजा के लिए यह बड़ी उपलब्धि
प्रबोध मिंज ने आगे बताया कि हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों में इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीमें सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर उन टीमों का देश के किसी एक चयनित स्टेडियम में सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल और फाइनल मैच कराया जायेगा। मिंज ने बताया कि, सरगुजा की अडानी फुटबॉल अकादमी टीम का इंडियन फुटबॉल लीग में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। यह पहला ऐसा मौका है जिसमें देश के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में सरगुजा जिले की अंडर-17 की टीम ने जगह बनाई है। प्रेसवार्ता के दौरान फुटबॉल संघ के सोमनाथ सिंह, रविन्द्र तिवारी, प्रेमानंद तिग्गा, विकास सिंह व अडानी फुटबॉल अकादमी के कोच रामबहादुर लामा शामिल रहे।
फुटबॉल संघ उठाएगा खिलाड़ियों का पूरा खर्च
सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने बताया कि इंडियन फुटबॉल लीग के लिए टीम को भेजा जाएगा। लीग के मैच देश के अलग अलग शहरों में खेले जायेंगे। टीम का खर्च संघ के द्वारा ही उठाया जाना है। इसके लिए खर्च इंडियन फुटबॉल लीग कमेटी नहीं देगी। संघ अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को प्रशासन की ओर से बजट उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित करने की बात कही है जिससे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार सकें। साथ ही अच्छे खेल से देश, प्रदेश और जिले का नाम रौशन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक फुटबॉल को लेकर उत्साह देखने का अवसर मिलता रहता है। वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर बनकर आया है जिससे वे आने वाले समय में फुटबॉल को लेकर राष्ट्रीय स्तर में अपनी एक पहचान बना सकें।