Varanasi: हरहुआ के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरहुआ पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हरहुआ बाजार में रविवार सुबह चोरी की वारदात सामने आई, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है। आटा चक्की की एक दुकान से बाइक सवार दो अज्ञात चोर नकदी और महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर बाबतपुर की ओर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरहुआ बाजार में धरवीन्द जायसवाल की आटा चक्की की दुकान है। रोज की तरह रविवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने दुकान (Varanasi) खोलकर आटा पिसाई का काम शुरू किया। सुबह लगभग 9 बजे वह कुछ देर के लिए पास की चाय की दुकान पर चले गए। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधे बाइक सवार दो अज्ञात युवक दुकान के पास पहुंचे।
Varanasi: बाबतपुर की ओर चोर फरार
बताया जा रहा है कि एक आरोपी बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक उतरकर सीधे दुकान के अंदर गया। उसने दुकान में रखी लकड़ी की पेटी को कपड़े में लपेटा और बाहर निकालने लगा। इसी दौरान पास की दुकान के एक व्यापारी (Varanasi) की नजर उस पर पड़ गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आरोपी पेटी लेकर बाइक पर सवार हुआ और दोनों आरोपी तेज रफ्तार में बाबतपुर की दिशा में भाग निकले।

पड़ोसी दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर जब धरवीन्द जायसवाल मौके पर पहुंचे, तब तक चोर फरार हो चुके थे। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस (Varanasi) को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और हरहुआ पुलिस चौकी का पैंथर दस्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस ने की शिकायत दर्ज
पीड़ित धरवीन्द जायसवाल ने हरहुआ पुलिस चौकी (Varanasi) में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरी गई लकड़ी की पेटी में करीब 10 से 12 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।

फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद से बाजार के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

