Black Day: अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की 32वीं बरसी पर वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र दालमंडी में शुक्रवार को काला दिवस मनाया गया। घटना के विरोध में क्षेत्र के अधिकतर मुस्लिम व्यापारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी दुकानें बंद रखीं।


Black Day: चारों-ओर पसरा रहा सन्नाटा
दालमंडी, जहां सामान्य दिनों में करोड़ों रुपये का व्यापार होता है, आज सन्नाटे में डूबा नजर आया। प्राचीन बाजार और संकरी गलियां, जो आमतौर पर ग्राहकों से खचाखच भरी रहती हैं, आज सुनसान रहीं। व्यापारियों का कहना है कि वह इस दिन को बाबरी मस्जिद विध्वंस (Black Day) के विरोध में हर साल काला दिवस के रूप में मनाते हैं।


इससे पहले, गुरुवार रात पुलिस प्रशासन ने बंदी के पोस्टर हटाए थे, लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। यह विरोध पिछले 32 वर्षों से जारी है और व्यापारियों ने इसे हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से ही किया है।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हिंदू कारसेवकों द्वारा बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था। इस घटना (Black Day) ने देशभर में तनाव पैदा कर दिया था। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए अलग भूमि आवंटित करने का आदेश दिया था।
Comments 1