बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस को एक कॉल आया, जिसमें एक शख्स ने शाहरुख खान को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उन्हें मार दिया जाएगा। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे कॉल का फोन नंबर फैजान नामक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत है। जब पुलिस ने इस बारे में फैजान से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसका फोन कुछ दिनों पहले चोरी हो गया था और उसने इस संबंध में रायपुर में शिकायत भी दर्ज कराई थी। फैजान का कहना है कि चोरी के बाद उसने अपना नंबर बंद नहीं किया, जिसका फायदा उठाकर किसी ने धमकी देने के लिए उसका फोन इस्तेमाल किया। पुलिस ने फैजान का बयान दर्ज कर लिया है, और वह रायपुर की अदालत में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही सलमान खान के करीबी पूर्व विधायक बाबा सिद्दिकी की हत्या ने सभी को चौंका दिया था, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। जेल में बंद बिश्नोई सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है और ऐसी घटनाओं के चलते सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अब शाहरुख को मिली धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं Shahrukh Khan को धमकी
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को इस तरह की धमकी मिली है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में भी उन्हें अंडरवर्ल्ड से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल भी, उनकी फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद उन्हें धमकी दी गई थी, जिसके बाद शाहरुख को Y+ सुरक्षा प्रदान की गई थी। पुलिस ने शाहरुख खान की टीम से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं प्राप्त की है, लेकिन वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है।