वाराणसी। भेलूपुर में लाखों की डकैती को लेकर इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के मामले में 3 अभियुक्तों प्रतापगढ़ निवासी घनश्याम मिश्र व वसिम खान और सुल्तानपुर निवासी प्रदीप पाण्डेय को गिरफ्तार कर सिविल जज जूनियर डिवीजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सिंह की अदालत में पेश किया गया।
इसके पहले घनश्याम मिश्र के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह व मो फैजुद्दीन खान ने कोर्ट में अर्जी दी कि भेलूपुर पुलिस ने कई दिनों से आरोपी को थाने में बैठाया है। इस पर कोर्ट ने आरोपी को तीन बजे तक पेश करने के आदेश दिया। इसके बाद भेलूपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने सभी आरोपियों को 26 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अदालत ने पेशी के दौरान विवेचक की बजाय उपनिरीक्षक के कोर्ट में आरोपियों का रिमांड लेकर आने पर विवेचक से 3 दिन के अंदर अदालत में स्पष्टीकरण देने को कहा है।