वाराणसी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वे बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन सेंटर में देश के प्रमुख स्टार्टअप संचालकों से मुखातिब हुए। उन्होंने उनसे संवाद कर नवाचार को प्रोत्साहन देने की राह और सुगम बनाने के प्रयासों से भी वे अवगत हुए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में भी स्टार्टअप की सोच विकसित किया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एलईडी बल्ब को कम कीमत में लोगों तक पहुंचाकर देश में ऊर्जा बचत करने की पहल पीएम मोदी ने किया। जिससे पिछले पांच-छह सालों में एलईडी का इस्तेमाल घर-घर में होने लगा है। उन्होंने कहा कि जब दिल में जोश हो, नई उमंग हो और इनोवेशन का जुनून हो तो हमारे युवा सब कुछ संभव कर सकते हैं। आज भारत स्टार्टअप का हब बन रहा है। युवा नई ऊर्जा और अपने स्टार्टअप के साथ देश के विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश अपनी आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृत काल में यूपी 7500 स्टार्टअप का घर बन गया है। स्टार्टअप के जरिए देश में नए रोजगार सृजित हुए हैं। ये आंकड़े भारत के नए विजन की ताकत को दर्शाते हैं। भारत का यह नया विजन नए नवाचार और उद्यम की प्रगति को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि आज का युवा नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बन रहा है। इस दौरान उन्होने सरकार की स्टार्टअप नीति के बारे में जानकारी दी। कहा कि आज दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में भी स्टार्टअप को लेकर जिज्ञासा पैदा हुई है, जहां सीमित उद्यम के लिए पूंजी निवेश उपलब्ध है। आज पीएम का वो सपना साकार होता दिख रहा है। करीब छह वर्षों के बाद भारत ने तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम को तैयार कर लिया है। उन्होंने स्टार्टअप की तरफ से तैयार किये गए प्रदर्शनी को भी देखा। धन्यवाद केंद्र के प्रबंधक प्रशांत रंजन ने दिया। इस दौरान एडिशनल सेक्रेटरी अरविंद कुमार, ज्वाइंट सेके्रटरी श्रुति सिंह, इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर पीवी राजीव के अलावा मेनका तिवारी, करन पाल चौहान, परिषा मालू, धारणा सिंह, दिव्यांशु सिन्हा, शुभम द्विवेदी, श्रेया महर्षि आदि मौजूद रहे।
गर्विता के स्टार्टअप परिभाषा से खुश हुए केंद्रीय मंत्री
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से युवाओं से स्टार्टअप की परिभाषा पूछी। इस दौरान युवाओं ने खुलकर अपने मन की बात रखी। एमए एग्री बिजनेस की छात्रा गर्विता प्रकाश ने स्टार्टअप को अपने मन का विचार बताया। जिसे मूर्त रूप देकर समाज में उत्पन्न किसी समस्या का समाधान किया जा सकता है। जिससे देश और देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इससे लाभ हो। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बीएचयू के सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में अटल इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। सेंटर में नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने व वाणिज्यिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में प्रभावी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है।
प्रमुख स्टार्टअप संचालकों की सुनी बात
इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने देश के प्रमुख स्टार्ट अप संचालकों से मुखातिब हुए। उनसे संवाद कर नवाचार को प्रोत्साहन देने की राह और सुगम बनाने के प्रयासों से भी वह अवगत हुए। उन्होंने संचालकों से संवाद किया तो उनकी दुश्वारी से भी वह अवगत हुए। समस्याओं के निराकरण का वायदा किया तो संचालकों के प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की। स्टार्टअप परियोजनाओं में भी आने वाली दिक्कतों के बारे में भी संचालकों ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। साथ ही सरकार से और भी सहयोग की अपील की।
