मध्यप्रदेश | आजकल टमाटर के भाव (Tomato Prices) सातवें आसमान पर है। ऐसे में कोई टमाटर छुपाकर, कोई कंजूसी करके तो कोई कैसे-कैसे बचत करके टमाटर का प्रयोग सब्जी के लिए कर रहा है। इतना ही नहीं कहीं धरना प्रदर्शन तो कहीं टमाटर के दामों ने हलचल मचा दी है जिसके चलते लोगों को टमाटर देखना नसीब नहीं हो रहा है।
मगर आज मध्यप्रदेश की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपको हसी भी आएगी और तो और आप सोच में भी पड़ जाएंगे। हम बात कर रहे हैं उस खबर की जब टमाटर और उसके बढ़ते दामों (Tomato Prices) के वजह से एक पति और पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई।
Tomato Prices : टमाटर के कारण आई रिश्ते में दरार
जी हां मध्यप्रदेश के शहडोल में एक एतिहासिक घटना घटी है। जब एक पति ने सब्जी बनाते समय बिना पत्नी से पूछे सब्जी में टमाटर (Tomato Prices) डाल दिया। इसपर पत्नी नाराज होकर घर छोड़ कर चली गयी। पति पत्नी को तलाश करने की गुहार लगाने के लिए पुलिस थाने पहुच गया लेकिन अब तक उसकी पत्नी का पता नहीं चल पाया है और ना ही वह घर वापस लौट कर आई है।
पति ने बताया कि मेरा ढाबा है तो उसी में मैंने टिफिन बनाया और 2 टमाटर सब्जी में डाल दिया उसी के नाराज होकर मेरी पत्नी बेटी को लेकर बस में बैठकर चली गयी। उसने बताया कि मैं पिछले तीन दिनों से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा हूं और मैंने थाने में तहरीर भी दर्ज कराया है लेकिन अभी तक मेरी पत्नी का कोई पता नहीं चला है।