- तेज हवा के दबाव के चलते काशी (Varanasi) में नौका संचालन को बंद कर दिया
- मौसम ठीक और लहरें स्थायी बहने लगेंगी यह प्रतिबंध हटा दिया जाएगा
- पानी के बहाव और तेज हवा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया
वाराणसी | गंगा के 85 घाटों (Varanasi) का नजारा पर्यटक नहीं देख पाएंगे। इसका कारण तेज हवा के दबाव के चलते काशी में नौका संचालन को बंद कर दिया है। अक्सर ऐसा होता है कि तेज हवा की वजह से गंगा नदी में लहरें उठने लगी हैं। ऐसे में नौका संचालन पर भी इसका प्रभाव पड़ा और वाराणसी (Varanasi) पुलिस ने आज नौका संचालन पर रोक लगा दिया है।
सोमवार को बलिया में हुए हादसे ने सभी को डरा दिया है और उसी खबर के दृष्टिगत वाराणसी (Varanasi) में भी आज नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पानी के बहाव और तेज हवा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आज नहीं चलेगी वाराणसी (Varanasi) में नाव
हालांकि यह रोक अस्थायी रूप से की गयी है। जैसे ही मौसम ठीक और लहरें स्थायी बहने लगेंगी यह प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। स्थिति को देखते हुए यह निर्णय एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के निर्देश पर लिया गया है।
इसी के साथ ही आज (मंगलवार) को पेट्रोलिंग कर पुलिस ने इस बात की सूचना लाउडस्पीकर के जरिए सभी को दी। गंगा में पानी के तेज बहाव और हवा के अत्यधिक दबाव के चलते वाराणसी (Varanasi) पुलिस ने यह निर्देश दिया था जिसपर नाविकों ने अमल करते हुए नौका संचालन बंद रखा है।

इसके बारे में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने कहा कि वाराणसी (Varanasi) में पर्यटक गंगा के घाटों का नजारा देखने के लिए आते हैं और नौका विहार कर उस दृश्य का आनंद उठाते हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय गंगा में हवा का दबाव अत्याधिक और लहरें भी काफी तेज हैं जिसको देखते हुए आज नौका संचालन पर प्रतिबंध लगया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो। इन सभी से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है और हमारा सहयोग करते हुए नाविक बंधुओं ने भी इसका अनुपालन किया है।