- व्यापारियों ने चौड़ीकरण को लेकर प्रस्तावित डिजाइन में परिवर्तन की मांग की
कृष्णा कुमार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री एवं वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह अचानक मंडुवाडीह में प्रस्तावित व निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय भी उपस्थित रहे। यहां से पर्यटन मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के आवास पर पहुँचे। जहां सूचना मिलते ही मंडुवाडीह बाजार के दर्जनों व्यापारी नेता जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर पहुँचकर मंडुवाडीह में होने वाले चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क के डिजाइन में परिवर्तन की मांग करने लगे।

उन्होंने चौड़ीकरण के नियमों में सरलीकरण की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने व्यापारियों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शक्ति जायसवाल, रितेश जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, मुकेश, बबलू सोनकर, विपिन पाल, अंकित जायसवाल, रमन पाठक, संदीप गुप्ता, रोहित गुप्ता, मानस गुप्ता, चंदन गुप्ता शामिल रहे।