Traffic Jam: वाराणसी के जैतपुरा थाना के अंतर्गत चौकाघाट ढेलवरिया रेलवे लाइन के किनारे बस्ती गरीब कॉलोनी (अम्बेडकर नगर कॉलोनी ) निवासी स्व बचाऊ लाल के पुत्र संतोष पासी को सोमवार को रात 10 बजे घर से बुलाकर उसका मित्र ले गया। दो घंटे बाद ज्ञात हुआ कि संतोष का जगतगंज दुर्घटना में मौत हो गई।
ज्ञात हो कि मृतक संतोष के पिता के न होने के कारण उसकी मां मंजू देवी दूसरे के घर जाकर बर्तन मांजती है। वह सब अत्यधिक गरीब हैं। मंगलवार को पोस्टमार्टम के उपरांत चौकाघाट पुलिस चौकी स्थित पानी टंकी के पास उसका शव आने के बाद 10 मिनट जीटी. रोड पर चक्काजाम [Traffic Jam] हुआ। एसीपी राजकुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहकर परिजनों को समझा बुझाकर चक्का जाम को हटाया। वहीं घंटो तक चक्का जाम होने से जीबी रोड पर आवागमन बाधित हो गया था।

बताया जा रहा है कि गरीब कॉलोनी अंबेडकरनगर ढेलवरिया निवासी थाना जैतपुरा को चेतगंज पुलिस ने सूचना दिया। मौके [Traffic Jam] पर पहुंचे परिजनों से मृतक की मां मंजू देवी से एक्सीडेंट से संबंधित लिखित तहरीर लेकर धारा 279,304 का मुकदमा पंजीकृत किया है। मंगलवार को चेतगंज पुलिस में मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को दे दिया। आरोपी बक्कल को परिजनों ने पड़कर जैतपुरा पुलिस को दे दिया।
वहीं मृतक की बहन पूजा पासवान का कहना है कि मेरे भाई के पास जुआ में जीता हुआ आठ लाख रुपया था। सोमवार की रात 8:30 बजे बक्कल, बुल्ली, विक्रम भारद्वाज, विनय भारद्वाज जो मेरे भाई को घर से कहीं ले गए और उसकी संपूणार्नंद के पास कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी है।
Traffic Jam: परिजनों का इकलौता पालनहार था संतोष
वहीं संतोष अपने परिवार का अकेला पालनहार था परिवार में संतोष के तीन छोटे भाई सोनू पासवान, धीरज पासवान, रोशन पासवान, मां मंजू देवी और बहन पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था। बहादुर आदमी पार्टी के संयोजक राजेंद्र गांधी कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष अनिल शुक्ल और भाजपा के पार्षद उपविजेता विशाल वर्मा ने अपराधी को पकड़ने एवं मृतक संतोष के गरीब परिवार को 10 लाख रुपया सहायता राशि देने की मांग की है।