वाराणसी शहर में इस वक़्त यातायात पुलिस [Traffic Police] द्वारा ट्राफिक और दुर्घटनाओं को देखते हुए सक्रियता बाराती जा रही है। यातायात पुलिस के द्वारा यह पहल अभियान चला कर की जा रही है। ऐसे में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो बिना हेलमेट के बाइक चलाता पाया जा रहा है या फिर ट्राफिक के नियमों का उलंघन करता है तो उसपर कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही चालान के रूप में यातायात पुलिस के द्वारा की जा रही है।
आपको बता दें कि वाराणसी में बीते तीन माह में ही बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों में 1,22,232 के चालान हुए हैं। 93,277 चालान यातायात [Traffic Police] नियमों को तोड़ने पर काटे गए। मोबाइल और ईयर फोन लगाकर वाहन चलाने पर 200 और ओवर स्पीड में 132 चालान हुए हैं। पिछले साल 77,343 चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने और 2 लाख 91 हजार बिना हेलमेट के थे। कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार, नियम तोड़ने वालों में 80 फीसदी युवा हैं।
Traffic Police अधिकारी ने दी जानकारी
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पांडेय [Traffic Police] ने बताया कि सिटी कमांड सेंटर और चौराहों पर लगे ऑटोमैटिक कैमरे से नजर रखी जा रही है। जनवरी से 31 मार्च तक एक लाख 22 हजार 232 चालान बिना हेलमेट के हैं। यातायात नियम तोड़ने वाले भी 93,277 हैं। रेडलाइट जंप करने पर 5,678 वाहनों का चालान हुआ।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर आगमन और संस्कृति विश्वविद्यालय में संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था [Traffic Police] संबंधी तैयारियां देखीं। पुलिस आयुक्त ने संस्कृत विश्वविद्यालय और पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड और प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट को देखा।