- वाराणसी में ट्रैफिक जाम आए दिन लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है
वाराणसी। वाराणसी में ट्रैफिक जाम परेशानियों का केंद्र बनता जा रहा है। एक ओर जहां सरकार और प्रशासन काशी को पर्यटन हब बनाने में जुटे हैं। वहीँ दूसरी ओर काशी के सड़कों का ट्रैफिक इसकी राह में रोड़ा बन रहा है।
वाराणसी और चंदौली को जोड़ने वाले मालवीय पुल पर सोमवार की सुबह घंटों जाम लगा रहा। जिससे राहगीर काफी परेशान हुए। राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में घंटों लग गए। इस दौरान लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस जाम में नौकरी करने वाले, स्कूल जाने वाले बच्चे, एम्बुलेंस आदि फंसी रहीं। जाम छुड़ाने में पुलिस असफल रही। 2।5 किमी के मालवीय पुल पर केवल 1-2 जगहों पर पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। लेकिन वे भी जाम समाप्त करने में नाकाम रहे।

बता दें कि काशी के नमो घाट पर्यटन हब बनने के कारण मालवीय पुल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक लोड बढ़ा है। जिसके कारण पुल पर आए दिन जाम लगता है। चंदौली से वाराणसी जाने के लिए केवल एक मार्ग होने के कारण यहां अक्सर जाम लगता है।

हम पिछले 1 घंटे से इस पुल पर जाम में फंसे हैं। हमें अपने पिताजी के ईलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल जाना है। लेकिन जाम की इस स्थिति में समय से पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है।
- राहुल कुमार, चंदौली।
यहां पर जाम लगन अब आम बता हो गई है। ऑटो वाले बीच सड़क पर कहीं भी गाड़ी रोक देते हैं। जिससे जाम लगता है। कभी-कभी हम लोगों को इस जाम में घंटों इंतज़ार करना पड़ता है
- विनोद पटेल, पड़ाव।