Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात उस वक्त हुआ जब परिवार के सदस्य नया ट्रैक्टर खरीदकर घर लौट रहे थे। दुर्घटना में पिता, पुत्र और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक्टर खरीदने के बाद दर्शन को गए थे
औसानपुर गांव निवासी रामदुलार राम उर्फ भोनू (62) ने शुक्रवार को मोहनसराय से एक सेकेंड-हैंड ट्रैक्टर खरीदा था। नए ट्रैक्टर की पूजा के लिए वह अपने पुत्र मन्नू राम (35) और भतीजे विनोद राम (45) के साथ अदलपुरा स्थित शीतला धाम गए थे। रात करीब डेढ़ बजे जब वे ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तभी हरहुआ चौराहे (varanasi) से पंचक्रोशी मार्ग पर गांव के बाहर एक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे तीनों उसके नीचे दब गए।

Varanasi: ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
रात में सड़क से गुजर रहे एक युवक ने खेत के किनारे पलटे हुए ट्रैक्टर को देखा और उसके नीचे दबे लोगों की जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर हटाकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस (varanasi) ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। रामदुलार के तीन बेटे थे, जिनमें से एक की मौत इस हादसे में हो गई। मन्नू राम के चार बेटे और एक बेटी हैं, जबकि विनोद के दो बेटे और दो बेटियां हैं। परिजनों का कहना है कि घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस दुर्घटना ने सब कुछ तबाह कर दिया। ग्रामीणों (varanasi) का कहना था कि पूरे परिवार की खुशियां एक झटके में खत्म हो गईं।
Comments 2