Trauma Centre: लंका के बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर के अंदर बने वाहन पार्किंग स्टैंड में पानी भरने से मरीजों और तिमारदारों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। गुरुवार की दोपहर में हुई बारिश के बाद पानी ट्रॉमा सेंटर के पार्किंग क्षेत्र में भर गया। पानी भरने से मरीज के परिजनों की परेशानी बढ़ गई। ट्रामा सेंटर में पानी भरने के बाद पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी घंटों लगा रहा। मजबूरन लोग पानी में से आने-जाने के लिए विवश रहे।
ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre) में बनाया गया पार्किंग एरिया अक्सर बारिश होने के बाद पानी से भर जाता है। जिससे मजीरों और तिमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बवाजूद इसके अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इसका कोई हल नहीं निकाला जा सका है। बारिश के लगे पानी में ही लोग अपने वाहनों को खड़ा करने हैं। जिससे कई बार वाहन निकालने के दौरान पैर डगमगाने की वजह से उसी पानी में गिरकर भीग जाते हैं। साथ ही मरीजों को भी लाने और ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Trauma Centre: गिरने के साथ ही चोटिल हो रहे लोग
गुरुवार को अपने किसी परिजन को मिलने आए अंकुर ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर (Trauma Centre) की पार्किंग में पानी लगने की वजह से वह संतुलन खोकर पानी में गिर गए। जिससे उनका कपड़ा और मोबाइल भी भीग गया।