Tribute to Mulayam Singh : धरती पुत्र और सपा के प्रतीक नेता मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। आज से ठीक एक साल पहले 10 अक्टूबर को सपा ने अपने दिग्गज नेता को खो दिया था। वहीं मुलायम सिंह यादव {Tribute to Mulayam Singh} के निधन के बाद उनका समाधी स्थल उनके पैत्रिक गाँव सैफई में बनाया गया था और आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सभी सपाई उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।


इस कड़ी में विधानभवन में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय की अगुवाई में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर {Tribute to Mulayam Singh} उनके समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ तमाम सपा के नेता उन्हें श्रद्धा-सुमन क्र साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं।

Tribute to Mulayam Singh : सभी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सबसे पहले सपा अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने नेताजी को याद करते हुए उनके चित्र पर नाम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि {Tribute to Mulayam Singh} पुष्प अर्पित करके दी। इस दौरान राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत परिवार व समाजवादी पार्टी तमाम नेतागणों ने उन्हें पुष्प अर्पित किया। सपा नेताओं के संग भारी संख्या में जनता की भारी-भीड़ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रही और उन्होंने ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।
समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि {Tribute to Mulayam Singh} अर्पित करने के बाद वहीं सैफई स्थित पैत्रिक आवास पर हवन-पूजन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद अध्यक्ष अखिलेश यादव संग पत्नी डिम्पल यादव और परिवार के सभी सदस्यों ने हवन में आहूति देते हुए मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि {Tribute to Mulayam Singh} पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा कि ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।’ आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!
जो बसते हैं दिल में लोगों के
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2023
वो जाकर भी कहीं न जाते हैं
आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/b5rpcKFp4s
इसी तरह अन्य सपा नेता भी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि {Tribute to Mulayam Singh} दे रहें हैं।

बता दें कि समाजवाद के प्रतीक को पुष्प अर्पित करने के लिए उनके समाधि स्थल पर नेताओं के साथ-साथ अन्य लोगों का भी तांता लगा हुआ है और सभी लोग नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।