- ट्रक छोड़कर चालक फरार
- ग्रामीणों ने किया एक घंटा चक्काजाम
राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां एसओएस स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। दोनों मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। घटना से आक्रोशि ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए। आगे की कार्रवाई में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवकों की पहचान सीरगोवर्धन निवासी रितेश यादव (22) और अनुराग यादव (24) के तौर पर हुई।
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के गउडीह गांव निवासी सीयाराम यादव के बेटे गोविंद यादव की शादी में रितेश अपने दोस्त अनुराग के साथ बाइक से आ रहा था। शाम चार बजे डुबकियां गांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बीच सड़क पर गिरे और ट्रक कुचलते हुए निकल गयी। कानूनी कार्रवाई और स्थानीय लोगों से बचने के लिए आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों को पीएचसी चिरईगांव लेकर आये। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए मामा के गांव वालों ने सड़क पर जमाकर डेडबॉडी को अस्पताल से वापस लाने की जिद करने लगे। हालांकि पुलिस को समझाने पर ग्रामीण शांत हो गये। रितेश यादव दो भाई एक बहन में बड़ा था। पिता मुन्ना यादव अहमदाबाद में गन्ने का जूस बेचने का काम करते हैं।